परिजनों से बिछड़े बालक को पुलिस ने मिलवाया
रुद्रप्रयाग। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के 14 वर्षीय बालक को पुलिस ने उसके परिजनों से मिलवाया। अपने बच्चे को सुरक्षित पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। उन्होंने पुलिस का आभार जताया। बीते 12 सितंबर को चौकी लिंचौली क्षेत्र छानी कैम्प में एक 14 वर्षीय नाबालिग बालक अकेले घूमता हुआ पाया गया। पूछताछ बालक ने अपना नाम बालक ने पष पुत्र सुरेंद्र निवासी बनौली थाना लोनी जिला गाजियाबाद बताया। पता चला कि घरवालों की डट से नाराज होकर वह यहां तक अकेले आया है। इसके संबंध में स्थानीय पुलिस और घरवालों को पुलिस के स्तर से सूचना दी गई कि उनका बालक मिल गया है, वह उसे लेने के लिए सोनप्रयाग तक आ जाएं। बालक के पिता सुरेन्द्र सिंह व भाई संजय के सोनप्रयाग पहुंचने पर बालक को उनके सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अपने नजदीकी पुलिस थाना लोनी गुमशुद्गी भी दर्ज की गई थी। अपने बालक को सकुशल व सुरक्षित पाकर उन्होंने पुलिस का आभार प्रकट किया