डीएलएड प्रशिक्षितों ने सरकार का थाली बजाकर किया विरोध
चम्पावत। चम्पावत में देश में जहां पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा था वहीं डीएलएड प्रशिक्षतों ने आठ माह बाद भी नियुक्ति ना मिलने के बाद थाली बजाकर सरकार का भारी विरोध जताया। डीएलएड प्रशिक्षित अर्पित शर्मा ने बताया की प्राथमिक विद्यालयों में चार हजार से अधिक पद रिक्त होने के बावजूद शिक्षकों को नियुक्ति नहीं प्रदान की जा रही है। जिससे उनके भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है। प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि सरकार की ओर से ही विशेष प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 70 हजार की फीस लेकर रेगुलर डीएलएड प्रशिक्षण करवाया गया था। लेकिन अब उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। यहां पंकज सिंह, कनिष्क राज, नील कमल, नितिन कलोनी, शुभम पंत, शुभम पंत, नदीम अंसारी, संगीता राजन, राहिद, काव्या बिष्ट, ममता रावत, प्रेमपाल, शिव राणा, रितु वर्मा आदि लोग रहे।