दवा कारोबारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
हल्द्वानी। दवा कारोबारियों ने उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी नियमों का विरोध किया है। रविवार को प्रेस को जारी एक बयान में नैनीताल केमिस्ट एसोशियन के पूर्व जिला महामंत्री नीरज कांडपाल ने कहा कि राज्य सरकार नए नए नियम थोप रही हैं। अनलाइन दवा कारोबारी किसी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। उनकी तरफ सरकार ने आंख मूंदी हुई है। दवा कारोबारियों ने सरकार से नियम थोपना बंद करने की मांग की है। मांग करने वालों में संजय सक्सेना, विनय विरमानी, गिरीश जोशी, पंकज फुलारा, चंद्रमोहन पंत, आलोक मित्तल, रवि गुप्ता आदि शामिल रहे।