15 को निकाली जाएगी फूलदेई यात्रा, तैयारियां जोरों पर
श्रीनगर गढ़वाल : फूलदेई संचालक समिति श्रीनगर की ओर से 15 मार्च को श्रीनगर में फूलदेई यात्रा धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। यात्रा में नगर क्षेत्र के स्कूली बच्चे सहित रंगकर्मी, संस्कृति कर्मी और महिलाएं बड़ी संख्या में भागीदारी करेंगे। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा तैयार की गई घोघा माता की डोलियां, ढोल-दमाऊं, मशकबीन आदि वाद्य यंत्रों के साथ यात्रा निकाली जाएगी।
शनिवार को आदिति स्मृति न्यास में आयोजित बैठक में फूलदेई समिति के अध्यक्ष अनूप बहुगुणा ने बताया कि गढ़वाल की विलुप्त होती लोक संस्कृति के संरक्षण एवं इसे भावी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। रंगकर्मी विरेंद्र रतूड़ी ने कहा कि 15 मार्च को प्रात: 6 बजे नागेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद फूलदेई यात्रा शुरू होगी। यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली जाएगी। बच्चों के द्वारा नगर क्षेत्र में घरों व प्रतिष्ठानों की देहरियों पर फूल भी डाले जाएंगे। कहा कि इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। रतूड़ी ने कहा कि स्व. लोकेश बलूनी की स्मृति में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2100, 1500 और 1000 रुपये के नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा। साथ ही व्यापार सभा अध्यक्ष श्रीकोट नरेश नौटियाल की माता स्व. चेतना देवी की स्मृति में लोकगीत और लोकनृत्य प्रतियोगिता और स्व. तिलक मोहन पुण्डीर की स्मृति में विद्यालय स्तर की जूनियर, सीनियर और प्राइमरी वर्ग में चित्रकला और लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। इस वर्ष समिति द्वारा स्वाणी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसमें शोभा यात्रा में परापंरिक वेशभूषा में तैयार बच्चों से ही विजेताओं को चुना जाएगा। कहा कि प्रतियोगिता बैशाखी तक आयोजित की जाएगी। इस मौके पर गिरीश पैन्यूली, पूजा गौतम, डा. सुधीर जोशी, नरेश नौटियाल, प्रमिला भंडारी, शैलेश मलासी, विनित पोस्ती, मुकेश काला, दुर्गेश भट्ट आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)