जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी
श्रीनगर गढ़वाल : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट गंगानाली में आशीर्वाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर आरएसएस के जिला संघ चालक देवानंद बहुगुणा ने कक्षा-12 के छात्रों को अपने शुभकामना संदेश में निरंतर परिश्रम और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सैन सिंह कंडारी ने छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने और पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी। प्रबंधक हयात सिंह झिंक्वाण ने छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में बेहतर मेहनत कर अपना और विद्यालय का नाम रोशन करने को कहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने अतिथियों का आभार व्यक्त कर छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में राम प्रसाद गैरोला, तृप्ति भास्कर, कुलदीप नेगी, पुरूषोत्तम गैरोला, तेजपाल, कृष्णकिशोर भंडारी, संतोष, राकेश, बीरवल, सुरेंद्र बमराड़ा, प्रेम प्रकाश व दिगंबर उनियाल आदि मौजूद थे। (एजेंसी)