अभिषेक व निकिता को मिला सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी का खिताब
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित एनएसएस शिविर का हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित सात दिवसय एनएसएस शिविर का रविवार को समापन हो गया। इस दौरान अभिषेक व निकिता को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी का पुरस्कार दिया गया।
शिविर के प्रत्येक दिवसों की भांति रविवा भी प्रात: कालीन अल्पाहार के पश्चात् स्वयंसेवियों द्वारा व्यायाम, प्राणायाम और दैनिक प्रार्थना के साथ शिविर का आरम्भ किया। प्रथम बौद्धिक सत्र मे सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें लोकगीत, एकलगीत और लोकनृत्य को सम्मिलित किया गया। जिनमें रानी लक्ष्मी बाई ग्रुप ने सर्वश्रेष्ठ लोकगीत प्रस्तुत किया। एकल गीत में स्वर्णिमा डुकलान ने समा बाँध दिया, सर्वश्रेष्ठ कैम्प कमांडर (छात्र) अमन असवाल तथा सर्वश्रेष्ठ कैम्प कमांडर छात्रा शीतल प्रजापति को घोषित किया गया। सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी छात्र अभिषेक नेगी, तथा सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी छात्रा निकिता रहीं, सर्वश्रेष्ठ ग्रुप के रूप में शहीद भगत सिंह को सर्वश्रेष्ठ ग्रुप घोषित किया गया। इसके पश्चात् समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ डी. एस. चौहान थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अभिषेक गोयल उपस्थित थे, मुख्य अतिथि डॉ डी. एस. चौहान ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कर्तव्यपथ पर सतत रूप से आगे बढ़ने की अपील की । साथ ही अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किये । जिसमे आत्मानुशासन एवं अभिप्रेरणा के विकास पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ अभिषेक गोयल ने स्वयं सेवियों को समन्वय की भावना के लिए प्रेरित किया इस तरह शिविर में प्रतिभाग करने से व्यक्ति में सामाजिक प्रवृत्ति का विकास होता है क्योंकि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। सद्भावना और सौहार्द के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० एस०के० गुप्ता ने सात दिवसीय शिविर की गतिविधियो की आख्या प्रस्तुत की और स्वयंसेवियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता चौहान ने अपने वक्तव्य में स्वयंसेवियों के कार्यो की सराहना की, और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि एन.एस.एस युवाओ को राष्ट्र की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का एक सफल व सर्वोतम प्रयास है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोशनी असवाल ने कार्यक्रम संचालन करते हुए सभी स्वयंसेवियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।