विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
हल्द्वानी। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर भीमताल निवासी एक युवक से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने चोरगलिया थाने में तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पस्तोला भीमताल निवासी देवेंद्र सिंह ने तहरीर दी है। उसने कहा है कि सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करता था। वहां गुरजिंदर सिंह नाम के व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई। उसने विदेश में नौकरी दिलाने की बात कहते हुए नानकमत्ता निवासी सिमर सिंह से मिलवाया। सिमर सिंह ने 3़80 लाख रुपये में बहरीन में नौकरी दिलाने की बात कही। बताया सिमर सिंह को दस्तावेज देने के साथ दो किस्तों में 83 हजार व 2़97 लाख रुपये दिए। 5 अक्तूबर को दिल्ली से बहरीन के लिए रवाना हो गया। बहरीन में उसे अशरफ नाम का व्यक्ति मिला। जिसने उसके पासपोर्ट व वीजा ले लिए। वहां अशरफ ने फर्जी नियुक्ति पत्र दिया। पीड़ित का आरोप है कि दो महीने तक नौकरी नहीं दिलाई गई और घर से एक लाख रुपये मंगवाने को कहा। जब भारत वापस लौटने की बात कही तो रुपये मंगवाने पर ही पासपोर्ट और वीजा देने की बात कही। 4 दिसंबर 2022 को वह किसी तरह से वापस भारत लौटा। वापस लौटकर उसने सिमर सिंह से रुपये लौटाने को कहा। लेकिन उसने रुपये देने से मना कर दिया। चोरगलिया एसओ भगवान सिंह महर ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।