पीपीजे में फाउंडेशन कोर्स शुरू
नैनीताल। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर की ओर से नए सत्र में विद्यार्थियों के लिए फाउंडेशन कोर्स शुरू किया गया है। आगामी ४५ दिन तक यह कोर्स संचालित किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने बताया कि कोरोना काल ने शिक्षा जगत को प्रभावित किया है। लंबे समय तक विद्यालय बंद रहे। यही कारण है कि बच्चों ने पढ़ना-लिखना बंद कर दिया। कोविड में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की गईं। इस दौरान छात्रों की कक्षाएं तो हुईं पर उन्हें विषयों का आधारभूत ज्ञान नहीं मिल सका। इसे व्यवस्थित करने के उद्देश्य से विद्यालय की ओर से कक्षा छठी से दसवीं तक की कक्षाओं में फाउंडेशन पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत सभी छात्रों को विषयवार प्रत्येक में १२ टेस्ट देने होंगे। फाउंडेशन कोर्स को सुचारु रूप से संचालित करने में एकडेमिक कोआर्डिनेटर डॉ. माधव प्रसाद त्रिपाठी, अरुण कुमार यादव, अतुल पाठक, विष्णु दत्त शुक्ला, पवन कुमार जोशी, जनार्दन प्रसाद वर्मा, रजत कुमार सिंह, निपेंद्र सिंह आदि जुटे हैं।