फर्राटा दौड़ में रचना, गोला फेंक में मनोज ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय महाविद्यालय पाबौ के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता के पहले दिन दौड़, कबड्डी, गोला फेंक, क्रिकेट मुकाबलों का आयोजन किया गया। फर्रांटा दौड़ में जहां रचना ने बाजी मारी। वहीं गोला फेंक बालक वर्ग में मनोज अव्वल रहा। रस्सीकूद में कंचन पहले, रचना दूसरे व काजल तीसरे स्थान पर रही।
खुड्डेश्वर खेल मैदान में आयोजित महाविद्यालय पाबौ की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. सत्यप्रकाश शर्मा ने किया। प्रो. शर्मा ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता का आगाज बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ से हुआ। इसमें बीए द्वितीय वर्ष की रचना प्रथम, ज्योति द्वितीय व बीए प्रथम सेमेस्टर की सुभाषिनी तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मनोज बीए तृतीय वर्ष पहले, रोहित दूसरे व बीकॉम का उत्तम चंद तीसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की रचना द्वितीय व बीकॉम तृतीय वर्ष की कंचन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालक वर्ग में मनोज, रोहित, उत्तम चंद और बालिका वर्ग में काजल, ज्योति व रचना क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी व क्रिकेट प्रतियोगिता के बालिका वर्ग साक्षी की टीम ने पहला मुकाबला अपने नाम किया। महाविद्यालय के क्रीडा प्रभारी डा. अनिल शाह ने वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता, इसके आयोजन व छात्रों की सहभागिता पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। इस अवसर पर डा. रजनीबाला, डा. गणेश चन्द, डा. तनुजा रावत, डा. मुकेश शाह, डा. सुनीता चौहान, डा. सौरभ सिंह, डा. जय प्रकाश पंवार, मुकेश कंडारी, विजेंद्र, सोनी, अनुराधा आदि मौजूद रहे।