चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चैत्र नवरात्र के पहले दिन कोटद्वार व आसपास के मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। मंदिरों में सुबह से ही मां के जयकारों के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजनों का शुभारंभ किया गया। नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्र की पूजा अर्चना की।
नवरात्र के पहले दिन कोटद्वार के दुर्गा देवी मंदिर, सुखरो देवी मंदिर, संतोषी माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापित किया गया। अधिकांश मंदिरों में सुबह से ही चंडी पाठ व हवन शुरू हुआ था। कई श्रद्धालु नंगे पांव जय माता दी का गुणगान करते हुए मंदिर जाते हुए दिखाई दिए। श्रद्धालुओं ने अपने घर में भी घट स्थापित कर चंडी पाठ करवाया। कोटद्वार-दुगड्डा के मध्यम स्थित दुर्गा माता मंदिर में भी दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता का आशीर्वाद लिया। वहीं, सिद्धबली मंदिर के समीप स्थित दुर्गा मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ था। पाटीसैंण के अंतर्गत ज्वाल्पा देवी मंदिर में विधि विधान के साथ घट स्थापित कर देवी पाठ का शुभारंभ किया गया। भक्तों ने व्रत रख मां से अपने परिवार व देश के लिए सुख-शांति की कामना