पीजी, बीएड और एमएड के लिए 19 अप्रैल तक करें आवेदन
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में सत्र 2023-24 में स्नातकोत्तर और बीएड एवं एमएड पाठ्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीयूईटी के माध्यम से आयोजित होने वाली पीजी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 19 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। गढ़वाल विवि के सीयूईटी के नोडल अधिकारी प्रो. अनिल कुमार नौटियाल ने बताया कि वर्ष 2023-24 की यूजी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीएड एवं एमएड की प्रवेश परीक्षा सीयूईटी के माध्यम से आयोजित की जाएगी। जबकि परीक्षा एनटीए द्वारा कराई जाएगी। बताया कि इच्छुक छात्र एनटीए की वेबसाइट पर 19 अप्रैल तक सांय 5 बजे तक आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि 20 से 23 अप्रैल तक छात्र अपने आवेदन पत्र संशोधित कर सकते हैं। (एजेंसी)