कोटद्वार-पौड़ी

एकता दिवस: एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी व स्वयं सेवियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। रासेयो के जिला समन्वयक परितोष रावत ने स्वयं सेवियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को ऑनलाइन राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन वेबीनार में सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक परितोष रावत ने जनपद के स्वयं सेवी एवं कार्यक्रम अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत के राजनीतिक एकीकरण के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2014 से 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।  इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना माध्यमिक शिक्षा प्रकोष्ठ गढ़वाल मंडल के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता शपथ दिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति जागरुक एवं सजग रहने की आवश्यकता है। जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कर हम इस वैश्विक महामारी में सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरे को भी सुरक्षित रख सकते हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कोटद्वार के कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर के राजन शर्मा, मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटद्वार के सत्यपाल सिंह नेगी, मनीष मधवाल, जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल के आशुतोष ढौंडियाल राजकीय इंटर कॉलेज कलालघाटी के  रमाकांत कुकरेती सहित 100 से अधिक स्वयं सेवी आनलाइन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!