दाह-ढाकी गांव में दिखाई दे रहे चार से पांच बाघ
रुद्रपुर। दाह-ढाकी गांव में एक नहीं चार से पांच बाघ दिखाई दे रहे हैं। इससे गांव में दहशत का माहौल है। शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपने आए ग्रामीणों ने कहा कि बाघ के डर से मजदूर गन्ने की छिलाई नहीं कर पा रहे हैं। अब गेहूं की कटाई शुरू होगी, ऐसे में फसल काटने में मुश्किल आएगी। ग्रामीणों ने गांव में वन चौकी खोले जाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ आए दिन सड़क पर आकर बैठ जाते हैं। उनके आतंक से लोगों का घरों से निकलना बंद हो गया है। गांव में फसल काटने का समय आ गया है। उन्हें भय है कि कहीं वह खेतों में जाएं तो बाघ उन पर हमला न कर दें। ऐसे में बाघों का पकड़ा जाना बेहद जरूरी हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि इस समय यहां एक बाघ नहीं, चार-पांच बाघ घूम रहे हैं। इस मौके पर पूर्व प्रधान मझोला कांता प्रसाद, रेहान अंसारी, रजिंदर सिंह, हीरा सिंह, दलजीत सिंह, बलराज सिंह, हरपाल सिंह, प्रताप सिंह, मलकीत सिंह, विक्रम राय, मक्खन, मंजीत सिंह, सर्वजीत सिंह आदि मौजूद रहे।