उडियारी के ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं
पिथौरागढ़। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री दिनेश आर्य ने प्रभारी मंत्री चंदन राम दास से उडियारी के ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है। उन्होंने पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों पर मुकदमे करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। शनिवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री आर्य ने देहरादून में जिले के प्रभारी मंत्री चंदन राम दास को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उडियारी के ग्रामीणों ने बीते 12 मार्च को पेयजल समस्या को लेकर आंदोलन किया। पुलिस ने महिलाओं सहित 70 ग्रामीणों पर एनएच में चक्काजाम करने पर मुकदमा दर्ज किया है। कहा कि ग्रामीणों ने आंदोलन को लेकर पूर्व में ही पुलिस-प्रशासन को सूचना दी थी। इसके बावजूद ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज करना न्यायोचित नहीं है। इससे सरकार की छवि भी धूमिल होती है। उन्होंने प्रभारी मंत्री से ग्रामीणों पर लगे मुकदमों को वापस लेने की मांग की है। साथ ही गांव में चल रही पेयजल समस्या को भी दूर करने को कहा है। प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया है कि ग्रामीण पर लगे मुकदमे हटाए जाएंगे। पानी की समस्या भी दूर की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी वार्ता करने की बात कही है।