कार्यशाला में दिया प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
सूचना व पौद्योगिकी विकास एजेंसी की ओर से थलीसैण विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एजेंसी की सहयोगी संस्था आईटीडीए कैल्क किशनपुरी के हितेश रतूड़ी ने पंचायत प्रतिनिधियों को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल व अपुणी सरकार ई सर्विस पर प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का आरंभ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कमलेश्वर प्रसाद ने किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से पंचायत प्रतिनिधियों को अपने कार्य संपादित करने में आसानी होगी, वहीं कोई भी व्यक्ति पोर्टल के माध्यम से अपने ग्राम में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ले सकता है। इस अवसर पर विकास खंड के बूंगीधार, कैंत्यूर, पैठाणी, स्योली तल्ली, चौंरा और बगेली तल्ली के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।