शार्ट सर्किट से नाई की दुकान में लगी आग, सामान हुआ खाक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गोविंदनगर मोहल्ले में शार्ट सर्किट से एक नाई की दुकान में आग लग गई। आग से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, मोहल्ले में तेज वोल्टेज से कई उपकरण भी फूक गए।
मंगलवार दोपहर अचानक गोविंदनगर मोहल्ले में तेज वोल्टेज आने से कई घरों में लगे इंवेटर, बैटरी, टीवी सहित अन्य उपकरण फूक गए। मोहल्लेवासी अरविंद बंसल, आशीष ने बताया कि मोहल्लेवासियों ने तुरंत मेन स्वीच बंद कर दिए थे। इसी दौरान गुरुद्वारे के समीप स्थित एक नाई की दुकान से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया। मोहल्लेवासियों ने तुरंत इसकी सूचना दुकान स्वामी आजाद को दी। आजाद ने दुकान का शटल खोला तो वहां सामान जलने से आग की लपटें निकल रही थी। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दुकान स्वामी आजाद ने बताया कि आग लगने से उनकी दुकान में रखा एक लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया।