उत्तराखंड

टिहरी जिला पंचायत बैठक में 45 करोड़ 20 लाख का बजट पास

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। जिला पंचायत की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 45 करोड़ 20 लाख का वार्षिक बजट पास किया गया। जिसके बाद विभागों से विभागीय समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। विभागीय चर्चा के दौरान जनपद के सरकारी अस्पतालों में एक भी रेडियोलाजिस्ट न होने पर सदन में रोष जाहिर किया गया। जिले के दो सीएचसी में रेडियोलाजिस्ट की जिम्मेदारी डीएम डा सौरभ गहरवार के संभालने पर सदन में सराहना की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग की बदहाली को लेकर तमाम तरह की खामियां सामने आई। सदन में स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित सवालों के सीएमओ डा मनु जैन संतोषजनक जबाब नहीं दे पाये। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने स्वास्थ्य विभाग को चेताते हुए कहा कि जिले के सर्वोच्च सदन में अधिकारी किसी भी हाल में बिना तैयारी के न आए। देखा जा रहा है कि बिना तैयारी के अधिकारी में सदन में पहुंचकर सदन का बहुमूल्य समय बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। सदन में मौजूद डीएम डा सौरभ गहरवार ने भी अधिकारियों के बिना तैयारी आने के रवैये पर नाराजगी जाहिर कर इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। नरेंद्रनगर के प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने सीएमओ जैन से इस बात को लेकर नाराजगी सामने रखी कि उन्होंने अटैचमेंट व्यवस्था को अब तक समाप्त नहीं किया है। ढालवाला अस्पताल जो किाषिकेश के निटस्थ व सुगम है, में कई एएनएम, डाक्टरों व फार्मासिस्टों को अटैच किया हुआ है। जिससे नरेंद्रनगर के दूरस्थ इलाकों स्वास्थ्य केंद्र बदहाल हैं। अटैचमेंट खत्म न करने पर प्रमुख ने आंदोलन की चेतावनी दी। प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने इस बात पर सवाल उठाये की हेपेटाईटस बी के टीकाकरण का ठेका प्रदेश से बाहर के एक एनजीओ को दिया गया है। एनजीओ के लोग बिना एक्सपर्ट के गांवों में टीकारकण कर रहे हैं। टीकारण के दौरान किसी भी दुर्घटना का जिम्मेदार कौन होगा। जिला पंचायत सदस्य अमेंद्र ने कहा कि श्रीकोट स्वास्थ्य उपकेंद्र में भूमि उपलब्ध न होने के बाद भी निर्माण के लिए टेंडर किया जाना स्वास्थ्य विभाग के बदहाली पर सवाल खड़े करता है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग सदन में संतोषजनक जबाब नहीं दे पाया। सदन में जनपद में कई एएनएम केंद्रों में ताले लटके होने के मामले भी सामने आये। जिला पंचायत सदस्य बंस्यूल जयवीर सिंह रावत ने एक साल बेमिसाल पर सदन में सवाल उठाते हुए कहा कि पूरे जनपद में एक भी सरकारी अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट नहीं है। आखिर टिहरी जनपद को किस हाल में सरकार ने छोड़ रखा है। सीएचसी थत्यूड़ में रेडियोलाजिस्ट के बिना अल्ट्रासांउड मशीन के धूल फांकने को लेकर भी जिला पंचायत सदस्यों ने रोष जाहिर किया। आपदाग्रस्त आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की मांग सदन में रखी गई। बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल भोला सिंह परमार, सीडीओ मनीष कुमार, प्रभारी एएमए जिला पंचायत सतीश त्रिपाठी, प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, चम्बा प्रमुख शिवानी बिष्ट, रेखा असवाल, रीता देवी, नीलम विष्ट, प्रमिला, संजू देवी, विनोद लाल, रघुवीर सजवाण, अनिता देवी, देवेंद्र दत्त, आशा देवी, सुमन पुंडीर सहित दर्जनों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!