अष्टमी पर हुई मां महागौरी की पूजा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने मां महागौरी की पूजा अर्चना कर अपने परिवार के लिए सुख शांति की कामना की। इस दौरान घरों व मंदिरों में कन्याएं भी जिमाई गई। मंदिरों में मां के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। चैत्र नवरात्र आठवें दिन मां भगवती के महागौरी स्वरूप की पूजा अर्चना की गई।
सुखरो देवी मंदिर, नौ दुर्गा माता मंदिर, दुर्गा माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही भीड़ उमड़ी रही। पूजन के साथ ही मंदिरों में कन्या जिमाई भी की गई। कई भक्तों ने घरों में कन्या पूजन व उन्हें भोजन करवा कर अपने व्रत का पारण किया। वहीं, पाटीसैंण स्थित ज्वालपा देवी मंदिर में माता की विशेष पूजा हुई। पूजन के लिए भक्तों को लाइन लगानी पड़ी।