धूमधाम से मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शैल शिल्पी विकास संगठन ने 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। कहा कि देश की तरक्की के लिए दिए गए बाबा साहेब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
शैल शिल्पी संगठन के सदस्यों और पदाधिकारियों की सिमलचौड़ स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। तय किया गया कि 14 अप्रैल को देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का 132वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा। मौके पर समारोह के आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया। समिति में विकास आर्य को संयोजक, ओम प्रकाश कोटला को सह संयोजक, विजेंद्र आर्य को सचिव, सतीश प्रकाश को महासचिव, केसीराम निराला को कोषाध्यक्ष और विमला को सह कोषाध्यक्ष चुना गया।