स्कूल बस से म्यूजिक सिस्टम चोरी
बागेश्वर। क्षेत्र में अराजक तत्वों का आंतक बढ़ रहा है। उनके आतंक से सड़क किनारे खड़ी रहने वाली गाड़ियां भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं। धपोलासेरा गांव में अराजक तत्वों ने एक स्कूल बस पर हाथ साफ कर म्यूजिक सिस्टम चुरा लिया। वाहन स्वामी ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। धपोलासेरा गांव के हयात सिंह ने कांडा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनकी स्कूल बस गांव में खड़ी थी। जिसके भीतर से चोरों ने म्यूजिक सिस्टम सहित अन्य सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी में जीपीएस कैमरा सहित अन्य सामान भी था। चोर डेक और टूल किट उड़ाकर ले गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द चोरों को पकड़ा नहीं गया तो गांव में इस तरह की वारदातों के बढ़ने का अंदेशा है। उन्होंने जल्द चोरी का खुलासा करने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की। इधर थानाध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गाड़ी से म्यूजिक सिस्टम गायब हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है।