25 अप्रैल से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे पूर्व सैनिक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पेंशन विसंगतियों को दूर करने के लिए पूर्व सैनिकों ने 25 अप्रैल से आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है। कहा कि पूर्व सैनिकों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रविवार को भाबर क्षेत्र के एक बारातघर में बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत ने कहा कि अधिकारियों के सापेक्ष में अनुपातिक पेंशन बढ़ोत्तरी, समाजन मिलिट्री पे, अपंगता पेंशन, विधवा पेंशन, वीर नारी पेंशन व स्वैच्छिक अवकाश प्राप्त सैनिकों को वन रेंक-वन पेंशन लाभ देने के लिए पूर्व सैनिक लगातार प्रयास कर रहे हैं। बावजूद केंद्र सरकार सैनिकों की अनदेखी कर रही है। कहा कि सेना के हित की बात कहने वाली सरकार सैनिकों का शोषण कर रही है। ऐसे में सैनिकों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्णय लिया गया कि 25 व 26 अप्रैल को पूर्व सैनिक व उनके परिवार के सदस्य सड़क पर उतरकर पेंशन विसंगतियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इसके लिए पूर्व सैनिकों को एकजुट करने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा। इस मौके पर राजेश बिष्ट, देवेंद्र सिंह बिष्ट, नंदन सिंह रावत, मदन सिंह नेगी, दौलत सिंह रावत, प्रेम सिंह नेगी अनुसूया प्रसाद गोस्वामी आदि मौजूद रहे।