डीआईजी ने की मुस्लिम प्रतिनिधियों के संग बैठक
देहरादून। ईद पर्व के दौरान अमन शांति कायम रखने के लिए रविवार को डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने मुस्लिम प्रतिनिधियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने उपद्रव की कोशिश करने वालों की तत्काल पुलिस को सूचना देने का निर्देश दिया। डीआईजी कुंवर ने अपने कार्यालय में शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी, मुफ्ती तैयब कासमी, लताफत हुसैन, नईम कुरैशी, रजिया बेग, आकिब कुरैशी आदि के साथ बैठक की। इस दौरान ईद के दौरान अमन कायम रखने को लेकर चर्चा हुई। सभी से त्योहार मिलजुलकर मनाने की अपील की गई। कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट प्रचारित होने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट करें। ऐसे पोस्ट पर ध्यान न देने की अपील की गई। इस दौरान एसपी सिटी सरिता डोबाल, एलआईजी प्रभारी अर्जुन सिंह शामिल रहे।
रायपुर थाने में भी हुई बैठक
उधर, ईद के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने थाना क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों संग बैठक की। इस दौरान पीस कमेटी के सदस्यों को बुलाया गया। भगत सिंह कलोनी, एमडीडीए कलोनी, जैन प्लट, वाणी विहार, अधोईवाला क्षेत्र में अमन बनाए रखने पर फोकस रहा।