विद्यार्थियों को खिलाई एल्वेंडाजोल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी में 19 वर्ष तक के लगभग 80 छात्रों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने सभी शिक्षकों की उपस्थिति में एल्बेंडाजोल की गोली के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने एवं रक्त की कमी की समस्या को दूर करने के लिए बच्चों को पेट में कीड़ा मारने की दवा खिलाई जाती है। भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत स्कूल में पंजीकृत 11 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। उन्होंने बताया कि बच्चों को दवा खिलाते समय कुछ सावधानियां भी बरतनी होगी। अगर किसी बच्चे को कोई गंभीर बीमारी या संक्रमण के कारण उपचार किया जा रहा है या कोई भी बच्चा सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी है तो उसे यह दवा नहीं खिलाई जाएगी। इस अवसर पर शिक्षक राजीव शर्मा, वीरेंद्र रावत, सुनील खंतवाल, कल्पेश्वरी बलोदी मौजूद रहे।