खटीमा में सीएसडी र्केटीन का शिलान्यास
रुद्रपुर। खटीमा में सीएसडी र्केटीन के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। भूमि पूजन मुख्य अतिथि मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी ने किया। पूर्व सैनिकों ने सीएसडी र्केटीन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। खेतलसंडा खाम में पूर्व सैनिकों के लिए सीएसडी र्केटीन और जनमिलन केंद्र के लिए शासन ने दो एकड़ से अधिक जमीन आवंटित की है। यहां भवन निर्माण के लिए साढ़े सात करोड़ रुपये स्वीत किए गए हैं। इसकी पहली किस्त साढ़े पांच करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। सोमवार को सीएसडी र्केटीन का शिलान्यास किया गया। भूमि पूजन के बाद आयोजित सभा में पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों ने सीएम धामी का आभार व्यक्त किया। पूर्व सैनिकों ने ईसीएचएस और वार मेमोरियल की मांग भी उठाई है। इस दौरान त्रिलोक सिंह परिहार, नारायण सिंह, धन सिंह सामंत, नरेश कालेनी, सोबन सिंह खोलिया, प्रहलाद सिंह, शिव चंद, यूके जोशी, टीका राम पांडेय, नारायण सिंह खोलिया, मनोहर सिंह मेहरा, भूपाल सिंह, रमेश चंद, महेंद्र चंद, होशियार सिंह खनका, मोहन चंद पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री सतीश गोयल, नरेंद्र बिष्ट, सतीश भट्ट आदि थे।