कोटद्वार को जल्द मिलेगी केंद्रीय विद्यालय की सौगात : तीरथ
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने की पत्रकारों से वार्ता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल सांसद और प्रदेश के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोटद्वार वासियों को जल्द केन्द्रीय विद्यालय की सौगात मिलेगी। कहा कि प्रस्तावित बाईपास को भी वित्तीय स्वीकृति मिल गई है।
शुक्रवार को लोनिवि गेस्ट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वे बाघ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करके आये हैं। बताया कि ग्रामीणों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके निर्देश डीएम पौड़ी को दिए गए हैं। सांसद रावत ने कहा कि कोटद्वार गढ़वाल का प्रवेश द्वार है और इसका विकास होना बेहद जरुरी है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए कण्वाश्रम को पर्यटन के क्षेत्र में नई दिशा देने का काम सरकार कर रही है। बताया कि कोटद्वार से रात्रि रेल सेवा शुरू कराने का भरसक प्रयास किया जा रहा है और जल्द इसमें सफलता भी मिल जाएगी। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, विजय लखेड़ा, उमेश त्रिपाठी, विनोद, आशु सतीजा आदि मौजूद रहे।