गौशालाओं के विस्तारीकरण को लेकर रूपरेखा तैयार करें : सीडीओ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे ने जनपद के निकायों के अंतर्गत निराश्रित पशुओं के लिए गौशालाओं की स्थिति को लेकर निकायों के अधिशासी अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। उन्होंने गौशालाओं का संचालन करने के लिए एनजीओ से बात करने को कहा। सीडीओ श्रीनगर, कोटद्वार, स्वर्गाश्रम व पौड़ी निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गौशालाओं के विस्तारीकरण हेतु रूपरेखा तैयार करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन निकाय क्षेत्रान्तर्गत गौशाला संचालित है वे उन गौशालाओं के विस्तारीकरण एवं जिन निकायों में गौशाला स्थापित नहीं है वे भूमि चिह्नित करने लिए संबंधित उप जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करें। बैठक में बताया गया कि श्रीनगर, कोटद्वार, स्वर्गाश्रम व पौड़ी में 1-1 गौशाला है, जिसकी क्षमता निराश्रित पशुओं के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने अन्य निकायों के अंतर्गत कोई गौशाला संचालित नहीं है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिशासी अधिकारियों को संबंधित उप जिला अधिकारियों से संपर्क करते हुए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने वर्तमान में संचालित गौशाला के विस्तारीकरण को लेकर अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे भूमि चयन के लिए अवस्थित गौशाला के आस-पास की भूमि को प्राथमिकता दें। बैठक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीएस बिष्ट सहित निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।