शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की
श्रीनगर गढ़वाल : चौरास क्षेत्र के जल विद्युत परियोजना के प्रभावित गांवों के लोगों ने परियोजनों के डीएसबी टैंक से श्रीनगर की तर्ज पर चौरास के गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में डीएम को भेजे पत्र में जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि परियोजना से चौरास क्षेत्र का 80 प्रतिशत भाग प्रभावित हुआ है। लेकिन यहां पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य डॉ. प्रताप भंडारी, बबीता, प्रधान रजनी देवी आदि की ओर से दिए गए पत्र में कहा गया है कि 2021-22 में जल जीवन मिशन के तहत सरकार ने मढ़ी चौरास के लिए करीब 36.34 करोड़ की लागत की पंपिंग पेयजल योजना स्वीकृत की है। जहां पर इस योजना का टैंक बनना है वहां पर करीब 40 से अधिक गांवों का शवदाह स्थल है। यहां से नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होना संभव नहीं है। कहा इसके लिए पूर्व में ही मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक से परियोजना से पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई थी। लेकिन इसके लिए प्रयास नहीं किए गए। उन्होंने इस योजना के टैंक स्थल का मुआयना कर योजना का कार्य स्थगित किए जाने व परियोजना से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। (एजेंसी)