सरकार के दावे खोखले, स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल किल्लत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सरकार के सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं देने के वादे खोखले नजर आ रहे है। सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं न होने की वजह से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू में पेयजल किल्लत से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले करीब 5 महीने से यह समस्या बनी हुई है लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू में पिछले करीब 5 महीने से पेयजल किल्लत बनी हुई है। जिससे यहां पर आने वाले मरीजो को परेशानियो का सामना करना पड़ता है। पेयजल किल्लत के चलते सबसे ज्यादा दिक्कतें गर्भवती महिलाओं व उनके तीमारदारों को होती है। पेयजल नहीं होने से शौचालय जाने में भी खासी समस्या उठानी पड़ती है। बताते चलें कि करोड़ों की लागत से बनी ढिकालगांव पेयजल योजना से भी इस अस्पताल को लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे यहां पर आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ ही अस्पताल में तैनात स्टाफ को परेशानियों उठानी पड़ती है। इधर, खिर्सू ब्लाक के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. जीशान मलिक ने बताया कि पेयजल किल्ल्त को लेकर विभाग अधिकारियों व पेयजल विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।