शादी बारातों की हुड़दंग ने छीनी आम आदमी की नींद
बागेश्वर। जनपद में शादी बारातों का सीजन प्रारंभ होते ही देर रात तक शादियों की हुड़दंग ने आम आदमी का चौन छीन लिया है। हालत यह है कि देर रात तक डीजे की हुडदंग व बैंड की धुन बज रही है। अदालत के आदेश का कहीं पालन नहीं हो पा रहा है। प्रशासन भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। जनपद में इन दिनों शादी बारातों के सीजन के चलते बारात आयोजन हो रहे हैं। हालांकि उच्च न्यायालय के आदेश हैं कि रात्रि दस बजे बाद तेज ध्वनि पर प्रतिबंध रहेगा, परंतु आलम यह है कि बारात ही दस बजे बाद वैंक्वट हल या आयोजन के घर पर पहुंच रही है। इस दौरान बारातियों द्वारा तेज धुन के बैंड बाजे का प्रयोग किया जा रहा है वहीं आयोजन वाले घरों में देर रात तक तेज आवाज में डीजे चलाया जा रहा है। हाल यह है कि जिला अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों के समीप भी इस तरह के तेज ध्वनि का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे बीमार लोगों के साथ ही छात्र-छात्राओं समेत आम आदमी को परेशानी हो रही है परंतु प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तक नहीं कर पा रहा है। इधर एसपी हिमांशु वर्मा ने बताया कि जहां से देर रात तक डीजे बजने की शिकायत मिल रही है वहां पुलिस चालान कर रही है। उन्होंने लोगों से ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को कहा है।