एनआईटी में नए सिरे से होगी भर्ती प्रक्रिया
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(एनआईटी) उत्तराखंड श्रीनगर में करीब 32 पदों पर अभी डेढ़ माह पूर्व हुई भर्ती परीक्षा व इंटरव्यू निरस्त कर दिए गए हैं। जबकि कुलसचिव पद पर चयनित हुए अभ्यर्थी के द्वारा ज्वाइन नहीं किया गया है। जिसके कारण अब एनआईटी प्रशासन कुलसचिव सहित निरस्त की गई भर्ती प्रक्रिया पर नए सिरे से विज्ञप्ति जारी करेगा। एनआईटी प्रशासन का कहना है कि जून माह तक सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया संपन्न करा दी जाएगी।
एनआईटी में उप कुलसचिव सहित सुपरीटेंडेंट, असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर आदि पदों के लिए डेढ़ माह पूर्व भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी। लेकिन डिप्टी रजिस्ट्रार पद पर नियुक्ति प्रक्रिया का मामला हाईकोर्ट में चला गया। जिस पर हाईकोर्ट की ओर से डिप्टी रजिस्ट्रार पद पर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई। जिस पर एनआईटी प्रशासन हरकत में आया है। डिप्टी रजिस्ट्रार पद पर नियुक्ति प्रक्रिया में हाईकोर्ट की रोक व पूरी भर्ती मामले को एनआईटी प्रशासन की ओर से बोर्ड ऑफ गवर्नेंस (बीओजी) की बैठक में रखा गया। जिस पर बीओजी ने पूरी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर नए सिरे से नियुक्तियां करने का निर्णय लिया है। दूसरी ओर दिसंबर 2022 में कुलसचिव पद के लिए जारी विज्ञप्ति के आधार पर कुलसचिव पद के लिए इंटरव्यू आयोजित कर चयन प्रक्रिया संपन्न की गई थी। कुलसचिव पद पर अंतिम चयन होने के बाद चयनित अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित समय पर ज्वाइनिंग नहीं दी गई। जिससे फिर से कुलसचिव पद के लिए भी नई विज्ञप्ति जारी की जाएगी। प्रो. एलके अवस्थी, निदेशक, एनआईटी उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वाल ने बताया कि एनआईटी में हाल ही में 32 पदों के लिए हुई नियुक्ति चयन प्रक्रिया को बीओजी के निर्णय के बाद निरस्त कर दिया गया है। अब इन पदों पर नए सिरे से नियुक्तियां की जाएंगी। जिसके लिए जल्द विज्ञप्ति जारी की जाएगी। जून माह तक नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। कुलसचिव पद के लिए चयनित अभ्यर्थी द्वारा ज्वाइनिंग न लिए जाने के कारण इस पद के लिए भी दुबारा विज्ञप्ति जारी होगी। (एजेंसी)