कोटद्वार-पौड़ी

कोरोना योद्धाओं का सहयोग करेगें स्वयं सेवक, निकाली जन जागरूकता रैली

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कोटद्वार के स्वयं सेवकों ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नगर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर नागरिकों और व्यापारियों से कोविड के जानलेवा संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग और शासन के निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया। कोटद्वार में भी संघ के स्वयं सेवक जन जागरण के साथ वैक्सीन केंद्रों पर व्यवस्था बनाने के लिए कोरोना योद्धाओं का सहयोग करेंगे, इसके साथ ही इस मुश्किल समय में जहां जैसी भी सहयोग की आवश्यकता होगी तो संघ का स्वयं सेवक सेवा कार्य के लिए तत्पर रहेगा।
संघ के स्वयं सेवकों ने नगर के गोखले मार्ग, पटेल मार्ग, स्टेशन रोड, बद्रीनाथ मार्ग, झंडाचौक, सब्जी मंडी, नजीबाबाद रोड सहित मुख्य बाजार में रैली निकालकर लाउडस्पीकर से नागरिकों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने, भीड़ नहीं करने, 2 गज की दूरी रखने, घर एवं बाहर फेसमास्क पहनने, सेनिटाइजर और हैंडवाश का नियमित उपयोग करने, अनावश्यक रूप से घर के बाहर न निकलने के प्रति जागरूक किया। संघ के स्वयं सेवको ने चिकित्सकों, हेल्थवर्कर, पुलिस कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों सहित अन्य फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं का सहयोग करने की अपील की। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह संजय सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पूरे देश में कोरोना संक्रमण के प्रति जन जागरण कार्यक्रम संचालित करने के साथ ही सामुदायिक रसोई, काढ़ा वितरण, नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं उपचार केंद्रों एवं आइसोलेशन केंद्रों का संचालन, ऑक्सीजन वितरण, रक्तदान व प्लाज्मा डोनेशन के कार्यक्रमों के साथ ही अन्य जरूरी सेवा कार्य संचालित कर रहा है। संघ कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना योद्धा 24 घंटे अपनी जान जोखिम में डालकर आम नागरिकों के जीवन को बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं, कोरोना से बचाव के निर्देशों का पालन कर और कफ्र्यू के दौरान हम अपने घरों में रहकर उनके परिश्रम और समर्पण का सहयोग व सम्मान कर सकते हैं। जन जागरण कार्यक्रम में राज गौरव नौटियाल, प्रमोद कुमार, प्रदीप नौटियाल, अजय कुमार, प्रयाग चमोली, संतोष पंत, राकेश चमोली आदि स्वयं सेवक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!