महिला सशक्तिकरण सुरक्षा और बैंकिंग की जानकारी दी
चम्पावत।सोमवार को शाखा प्रबंधक पुष्पा यादव की अध्यक्षता में जिला पिथौरागढ़ सहकारी बैंक परिसर मैं एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शाखा प्रबंधक द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को महिला सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया स उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों उनकी सुरक्षा के संबंधित जानकारी दी स शाखा प्रबंधक पुष्पा यादव ने महिलाओं को बैंक की बचत वाण संबंधी जानकारी देते हुए उनसे बैंक की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के बारे में जागरूक किया स उन्होंने महिलाओं से बैंक की विभिन्न योजनाओं सेाण लेकर अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूक किया स शिविर में सुशीला चौहान,भावना चन्द, कमला देवी, पार्वती बिष्ट, इंद्रा बम, शान्ति देवी, लक्ष्मी देवी, रमेश चंद्र उप्रेती, अरुण कुमार, रीना, भूपेंद्र बिष्ट, धनेश्वर अधिकारी आदि तमाम लोग मौजूद रहे स