अंकिता भंडारी हत्याकांड की हो सीबीआई जांच, किया प्रदर्शन
सीबीआई जांच के आदेश नहीं देने पर उक्रांद ने किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदर्शन किया। कहा कि प्रदेश की जनता लगातार सीबीआई जांच करवाने की मांग उठा रही है। बावजूद सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।
मंगलवार को सदस्यों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। इसके उपरांत दल के सदस्यों ने केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. शक्तिशैल कपरवाण व महानगर अध्यक्ष जगदीपक सिंह रावत के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद पौड़ी के यमकेश्वर विकास खंड के अंतर्गत गंगाभोगपुर स्थित एक रिसोर्ट में कार्यरत अंकिता भंडारी की 18 सितंबर 2022 को हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के बाद से ही जनता मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग करती आ रही है, लेकिन हत्यारे के परिवार का भाजपा से संबध होने के कारण ऐसा नहीं किया जा रहा है और सरकार की जांच हत्यारों को बचाने के उद्देश्य से जारी है। कहा कि न्यायालय में गवाह अंकिता के शोषण की बात कह रहे हैं, लेकिन पुलिस की जांच में इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। कुछ वीआईपी के नाम भी हत्याकांड में सामने आए, लेकिन पुलिस व एसआईटी इस पर भी मौन रही। जाहिर है कि अंकिता के हत्यारों को बचाने की कोशिश जारी है और उक्रांद इस कोशिश का विरोध जारी रखेगा। ज्ञापन में राष्ट्रपति से केंद्र व प्रदेश सरकार को अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में सुखदेव शास्त्री, पितृशरण जोशी, रमेश कोठारी, विनोद चौधरी, श्रवण सिंह रावत, पुष्कर सिंह और राम प्रसाद डोबरियाल आदि शामिल थे।