समाजसेवा में महत्वपूर्ण साबित होगी धर्मशाला: प्रेमचंद
हरिद्वार। हरिद्वार स्थित भूपतवाला मेंाषिकेश रोड पर श्रीगंगा इंटरनेशनल ट्रस्ट दिल्ली के तत्वधान में शुक्रवार को भव्य धर्मशाला एवं बहुपयोगी भवन निर्माण का भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और संस्था के पदाधिकारियों ने विधि विधान के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी, स्वामी गंगाराम शास्त्री, अनिता मुकीम गोयल, शशांक मुकीम, ताराचंद अग्रवाल, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, एडवोकेट राकेश गुप्ता, गंगा धाम के आर्किटेक्ट पी मौर्य की मौजूद्गी में भूमि पूजन और शिलान्यास हुआ।
शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने भूमि पूजन करते हुए कहा कि श्रीगंगा इंटरनेशनल ट्रस्ट दिल्ली समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहा है। भूपतवाला में बनने जा रही भव्य धर्मशाला और बहुपयोगी भवन से समाज सेवा के कार्य और बढ़ेंगे। बाहर से आने वाले श्रद्घालुओं को लिए भी धर्मशाला और भवन में श्रद्घालुओं को ठहरने और समाजसेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे। यहां श्रद्घालुओं को भी इससे राहत मिलेगी।
संस्था के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने तीर्थ नगरी हरिद्वार में मां गंगे की पावन भूमि पर श्रीगंगा धाम का निर्माण संस्था के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया की श्रीगंगा धाम एक विशाल एवं भव्य के साथ-साथ ऐसा बहुपयोगी भवन होगा जो धार्मिक आयोजनों में नागरिकों के लिए सुलभ होगा। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित श्रीगंगा धाम के भूतल पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। महामंत्री श्यामलाल गुप्ता ने बताया कि प्रथम मंजिल पर रसोई घर स्थापित किया जाएगा।