मातृ दिवस पर नन्हें बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन
टीसीजी पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मातृ दिवस पर टीसीजी पब्लिक स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के नन्हें बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की माताओं के लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य नीना देवी, अंजू बिष्ट, पूजा देवी, प्रमिला देवी व सुमनलता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि छोटे-छोटे मंचों के माध्यम से ही विद्यार्थियों को बड़े मंचों का अनुभव मिलता है। कार्यक्रम में नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता की संयोजिका निर्मला रावत ने बताया कि विद्यार्थियों की माता के लिए आयोजित कुर्सी दौड़ में सरिता देवी प्रथम व पिंकी देवी द्वितीय स्थान पर रही। जबकि, अग्निरहित भोजन प्रतियोगिता में कीर्तिश ने प्रथम, राखी जुयाल ने द्वितीय एवं चांदनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभिभावकों को सम्मानित भी किया गया।