पीडीपीएल मजदूर यूनियन ने अम्बेडकर पार्क में की आमसभा
रुद्रपुर। बीते 21 अप्रैल को प्रफैक्ट प्राइबेट लिमिटेट मजदूर यूनियन के 41 स्थायी मजदूर को फैक्ट्री में नो एंट्री को खिलाफ आम सभा को ट्रेड यूनियन ऐक्टू, इंकलाबी मजदूर केंद्र, सिडकुल संयुक्त श्रमिक मोर्चा और अन्य मजदूर संगठनों ने सरकार से हस्तक्षेप कर 41 मजदूरों को बहाल करने की मांग की है। सोमवार को अम्बेडकर पार्क में आम सभा के दौरान ट्रेड यूनियन एक्ट के प्रदेश महामंत्री केके बोरा ने कहा कि 21 अप्रैल से पीडीपीएल मजदूर यूनियन के सभी 41 स्थायी मजदूर अन्याय झेल रहे हैं। वहीं 25 दिनों से मजदूर कम्पनी गेट के सामने ड्यूटी का इंतजार करते हुए भरी धूप में भूखे-प्यासे खड़े हैं। वहीं सिडकुल संयुक्त श्रमिक मोर्चा अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि सिडकुल में फैक्ट्री मालिकों की मनमानी से औद्योगिक माहौल बिगड़ रहा है। इंकलाबी मजदूर केंद्र के नेता सुरेंद्र रावत ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हितों के लिए मजदूर विरोधी श्रम कोड लाई है। इसके लागू होते ही तमाम श्रम अधिकार निलंबित हो जाएंगे। इस दौरान दीपिका भारती, रेणु गंगवार, पुष्पा मौर्या, मीरा राय, सीमा, विनीता, गीता देवी, चंदन मेवाड़ी, मनोज आर्य, दुधनाथ भारती, चंद्रा सिंह, ललित जोशी, नवजोत परिहार, मनोज और लोग मौजूद रहे।