सीवर लाइन से जुड़ेगा श्रीकोट व डांग का क्षेत्र
जल्द ही सर्वे कार्य पूरा करा कर डीपीआर होगी तैयार
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर में सीवर लाइन निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा को कार्यरूप देने के लिए पेयजल निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण में निगम की ओर से सर्वे का काम शुरू किया जा रहा है। इसके अंतर्गत श्रीनगर के अलावा श्रीकोट व डांग क्षेत्र को भी सीवर लाइन से जोड़ने की योजना है। इसमें करीब 50 किमी. से अधिक लंबी सीवर लाइन बिछेगी।
श्रीनगर में लंबे समय से लोग सीवर लाइन बिछाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। यहां आवासीय बस्तियों का विस्तार होने से अधिकांश हिस्सों में बिना सीवर लाइन के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई ऐसे मोहल्ले भी हैं जिनमें सीवर लाइन का निर्माण कार्य वर्षों से आधा-अधूरा भी लटका हुआ है। इसको देखते हुए सीवर लाइन निर्माण के कार्यदाई विभाग के रूप में कार्य कर रहा पेयजल निगम मुख्यमंत्री की घोषणा के आधार पर सीवर लाइन के निर्माण कार्य को पूरा करने के प्रयास में जुट गया है। निगम के ईई रविंद्र सिंह ने बताया कि श्रीनगर में अभी करीब 13 किमी. क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाई गई है। इससे सीवर सीधे ट्रीटमेंट प्लांट में जाता है। जबकि एक दर्जन से अधिक नाले भी टेप किए गए हैं। उन्होंने कहा कि श्रीनगर का नगर निगम में विस्तार होने पर डांग व श्रीकोट को भी प्राथमिकता के साथ सीवर से जोड़ने की योजना है। कहा जल्द ही सर्वे कार्य पूरा करा कर इसकी डीपीआर तैयार कर दी जाएगी। कहा श्रीनगर, श्रीकोट व डांग में करीब 50 किमी. से अधिक लंबी सीवर लाइन बिछाई जाएगी। (एजेंसी)