निबंध प्रतियोगिता में शुभम सुयाल रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शुभम सुयाल प्रथम स्थान पर रहा। इस दौरान प्रतियोगिताओं के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
“भारतीय संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकार” शीर्षक पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शुभम सुयाल एमए तृतीय सेम को प्रथम, अंजलि नेगी एमए तृतीय सेम को द्वितीय, शिवम बलोदी बीए द्वितीय वर्ष को तृतीय पुरस्कार दिया गया। जबकि, भारतीय संविधान निर्माण में डा. भीमराव अम्बेडकर का योगदान” विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में तानिया रावत बीए प्रथम सेम. को प्रथम, ऋतु कुकरती बीए प्रथम सेम को द्वितीय व आभास बीए प्रथम सेम को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार “विश्व सामाजिक न्याय दिवस सामाजिक परिवर्तन का सूत्रधार” शीर्षक पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ऋतु कुकरेती बीए प्रथम सेम को प्रथम, तनु शाह बीए द्वितीय वर्ष को द्वितीय एवं सानिया बीए प्रथम सेम को तृतीय पुरस्कार दिया गया। “लैंगिक असमानता कारण एवं निदान” विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शुभम सुयाल एमए तृतीय सेम को प्रथम, अंजलि नेगी एमए तृतीय सेम को द्वितीय, व साक्षी केष्टवाल बीए तृतीय वर्ष को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यार्थियों को प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर डा. संजीव कुमार, डा. पूनम गैरोला, डा. संत कुमार आदि मौजूद रहे।