आंधी से राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवीखाल के समीप गिरा पेड़, लगा जाम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को गुरुवार सुबह तड़के चली आंधी व बारिश से काफी राहत मिली। वहीं, तेज हवाओं के कारण दुगड्डा-गुमखाल के मध्य देवीखाल के समीप एक पेड़ धराशायी हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरे पेड़ के कारण घंटों जाम की स्थिति बनी रही।
कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रों में तड़के 3 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट से आमजन को भयंकर गर्मी से निजात मिली। कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों बैरोमीटर का पारा 42 डिग्री के आंकड़े को छू रहा था। लेकिन, तड़के करीब एक घंटे हुई बारिश से इस आंकड़े में गिरावट आई। वहीं तेज हवाओं के कारण नजीबाबाद-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा-गुमखल के बीच देवीखाल में बड़ा पेड़ राजमार्ग पर गिर गया। जिस कारण राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटाया। जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाया।