स्वास्थ्य मंत्री से लगाई सड़कों की मरम्मत करने की गुहार
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम श्रीनगर के अन्तर्गत न्यू कमलेश्वर मोहल्ला वासियों ने प्रदेश के शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत से खराब एवं जीर्ण-शीर्ण हुई सड़कों की मरम्मत करने की मांग की है। इस संदर्भ में मंत्री को दिए ज्ञापन में न्यू कमलेश्वर निवासी राशिसं गढ़वाल शाखा के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी, गम्भीर सिंह रौतेला, जसपाल सिंह चौहान, बीरेंद्र सिंह राणा, गोपाल सिंह रौतेला, राधाकृष्णन डोभाल, गिरीश बंगवाल, मकान सिंह बर्तवाल, कमलेश बलोनी, महेशानंद गोस्वामी, विक्रम कण्डारी, बीरेंद्र बुटोला, दिनेश बुटोला, राखी, मोहनी रावत, राजकिशोर रौथाण, राकेश धीमान, बिन्देश्वरी, रमेश बडोनी आदि ने कहा है कि मोहल्ले के लिए पूर्व में निर्मित सड़कें सीमेंट, कंक्रीट उखड़ जाने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रखी हैं, जिससे आम राहगीरों व वाहन चालकों को निरन्तर चोटिल होने का भय बना रहता है। उन्होंने मंत्री से जनहित में अविलम्ब न्यू कमलेश्वर मोहल्ला की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का डामरीकरण करवाने की मांग की है।