पुल निर्माण को लेकर उक्रांद ने किया प्रदर्शन
सिमली। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकत्र्ताओं ने कर्णप्रयाग विधान सभा की समस्याओं को लेकर सिमली में प्रदर्शन किया।
उक्रांद कार्यकत्र्ताओं ने कहा कि सिमली में निर्माणाधीन मोटर पुल पर निर्माण कार्य बंद होने से ग्रामीणों को यातायात सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सिमली टटासू डिम्मर मोटर मार्ग तीन दशक से लंबित पड़ा हुआ है। महिला बेस अस्पताल सिमली में डक्टरों की तैनाती न होने से यह बेस अस्पताल खंडहर स्थिति में है। कहा कि अधिकतर गांवों में आए दिन विद्युत सप्लाई बंद होने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी विभाग झूठे आश्वासन देकर बार बार जनता को गुमराह कर रहे हैं। इस अवसर पर अंकित खंडूड़ी, आकाश पुजारी, अखिलेश, संजय, संतोष मौजूद थे।