भेल कर्मचारी के आवास पर गैस सिलेंडर ने पकड़ी आग
हरिद्वार। भेल सेक्टर पांच में एक कर्मचारी के आवास में गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। जिससे अफरातफरी मच गई। सूचना पर सीआईएसएफ और अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से रसोई में रखा सामान जल गया। घटना रविवार दोपहर की है। जब भेल सेक्टर पांच में एक कर्मचारी के आवास पर मेहमान आए हुए थे। जिनके लिए गैस पर खाना बनाया जा रहा था। अचानक सिलेंडर से गैस लीक होने लगी और उसने आग पकड़ ली। जिससे रसोई में आग लग गई। देखते ही देखते आग बढ़ गई। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। जिस पर फायर स्टेशन मायापुर से एक फायर यूनिट मौके पर पहुंची। सीआईएसएफ फायर सर्विस से भी टीम पहुंच गई। कड़ी मशक्कत कर आग को काबू पाते हुए कमरों तक फैलने से रोका। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आग को काबू पा लिया गया,कोई जनहानि नहीं हुई है।