ईमानदारी की मिशाल पेश की,श्रद्घालु का पर्स सकुशल लौटाया
रुद्रप्रयाग। 20-21 मई की रात्रि को एक श्रद्घालु सनी मनोज निवासी शिव मंदिर पुणे, महाराष्ट जो अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम दर्शन करके वापस लौट रहे थे। रास्ते में अल्प विश्राम करते हुए यात्रा पड़ाव बड़ी लैंचोली में इनकी पत्नी का लेडीज हैंड पर्स टूट गया था, जिसकी जानकारी इनको भीमबली पहुंचने पर हुई। ये लोग भीमबली पुलिस चौकी पर गये, जहां पर इनके द्वारा अपनी आपबीती सुनाई गयी। पुलिस ने इनकी समस्या सुनकर सूचना चौकी लैंचोली भिजवायी गयी। अब यह भी नहीं कह सकते कि बैग सुरक्षित है भी कि, नहीं। वास्तविक तौर पर ये कहं पर रुके होंगे, इतना अंदाजा तो इन श्रद्घालुओं को भी नहीं था। फिर भी चौकी लैंचोली पुलिस ने अपने स्तर से ढूंढखोज व पूछताछ की तो सौभाग्य से लैंचोली में स्थानीय दुकानदार ने उक्त पर्स को सुरक्षित अपने पास रखा था, और इसी इन्तजारी में थे कि कोई न कोई इसे लेने तो आयेगा, नहीं तो कुछ देर बाद पुलिस चौकी के सुपुर्द करने ही वाले थे कि पुलिस चौकी लैंचोली का स्टाफ खुद ही उन तक पहुंच गया। खैर बैग तो मिल ही गया था, पर समय ऐसा था कि आवाजाही न के बराबर थी। श्रद्घालु का भी तकरीबन 5 कि0मी0 वापस जा पाना नामुमकिन सा था। ऐसे में चौकी भीमबली में नियुक्त आरक्षी नवीन ने जीवटता का परिचय दिखाते हुए लैंचोली के लिए रवाना होकर, तकरीबन 10 कि0मी0 (आना जाना सहित) पैदल चलकर पर्स को सुरक्षित भीमबली लाया गया। तदोपरान्त पर्स को श्रद्घालु के सुपुर्द किया गया। इस पर्स में इनके 3 मोबाइल फोन, नगद पैसे, जरूरी कागजात थे, जो कि इनको सुरक्षित मिले। इनके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया ।