स्टेक होल्डर्स मीट में खेती की समस्याओं पर मंथन
नई टिहरी। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के षि विज्ञान केंद्र रानीचौरी में विश्वविद्यालय के कुलपति डा परविंदर कौशल की अध्यक्षता में स्टेकहोल्डर्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कुलपति ने विशिष्ट अतिथी पद्मश्री प्रेम चंद शर्मा का स्वागत किया। कुलपति ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए सभी अधिकारियों, किसानों, स्वयं सहायता समूहों एवं रेखीय विभागों को उनकी दिलचस्पी के हिसाब से चार समूहों (नर्सरी उत्पादन व फसल उत्पादन, फार्म प्रबंधन, कटाई उपरान्त प्रबंधन, मार्केटिंग) में बांटा। सभी से विचार करके खेती एवं अन्य जुड़ी हुई समस्याओं से संबंधित बिन्दुओं को रेखांकित करके सभी किसानों से उनके सुझाव लिए। सम्बंधित बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम की चर्चा के मुख्य बिंदु उन्नत प्रजाति के फल उत्पादन, सब्जी पौधशाला प्रबंधन, वर्षाजल संरक्षण, मृदा जांच, मशरूम उत्पादन, मौन पालन, बकरी पालन, कुक्कट पालन, मत्स्य पालन, औषधीय एवं सगंध पौध उत्पादन, कटाई उपरान्त प्रबंधन, जैव अभिकर्ता उत्पादन, कोल्ड स्टोरेज, ट्रेनिंग व प्रूनिंग, उत्पाद व जैविक प्रमाणीकरण आदि रहे। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में कुलपति डा़क कौशल ने सभी बांटे गए समूहों से आये हुए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विश्वविद्यालय की सहभागिता को लेकर चर्चा की। भविष्य में वैज्ञानिकों के सहयोग से किसानों, स्वयं सहायता समूहों तथा युवा उद्यमियों के हित में पूर्ण रूप से कार्य करने का आश्वासन। कार्यक्रम में अधिष्ठाता वानिकी महाविद्यालय डा़ वीपी खंडूरी, आलोक येवले, सह-निदेशक प्रसार डा़ अरविन्द बिजल्वान, निदेशक शोध डा़ अमोल वशिष्ठ, नियुक्ति निदेशक डा़ एसपी सती, डा़ अजय कुमार, डा़ लक्ष्मी रावत, मृदा वैज्ञानिक शिखा, पादप संरक्षण वैज्ञानिक डा़ सचिन कुमार, सुनीता शाह, हिमांशु पाण्डेय, उदित जोशी, विनोद रमोला सहित प्रगतिशील किसानों में मंगत सिंह नेगी, खुशीराम डबराल, देवेन्द्र चौहान, संजय बहुगुणा, उदय सिंह तडियाल आदि मौजूद रहे।