उत्तराखंड

पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग ने की मासिक अपराध समीक्षा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग ड0 विशाखा अशोक भदाणे ने जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षकों, थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों व शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। गुप्तकाशी, ऊखीमठ, सोनप्रयाग, केदारनाथ सहित सभी यात्रा पड़ावों पर नियुक्त प्रभारी व पुलिस उपाधीक्षकगण वी0सी0 के माध्यम से जुड़े रहे।
सर्वप्रथम इस अवसर पर उपस्थित ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा विवेचनाओं से सम्बन्धित किये जा सकने वाले अपेक्षित सुधारों से सम्बन्धित बिन्दुओं पर सभी प्रभारियों से गहनता से चर्चा कर विवेचनाओं के दौरान आ रही समस्याओं के विधिक निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने सभी प्रभारियों से संवाद कर उनकी व अधीनस्थ कार्मिकों की समस्यायें जानी गयी कोई समस्या प्राप्त न होने के उपरान्त प्रचलित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सजग ढंग से कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिये गये।
निर्देश दिये गये कि स्वयं उनके द्वारा भी कई बार यात्रा पड़ावों का निरीक्षण व भ्रमण भी किया गया है। आगामी समय में भी इसी प्रकार से उनके द्वारा भ्रमण किये जाते रहेंगे। पुलिस बल के मनोबल को बनाये रखने हेतु नियमित कार्य किये जा रहे हैं। लगभग 01 माह की केदारनाथ यात्रा पूरी होने जा रही है, सभी के द्वारा पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। आगामी दिनों में यात्रा में श्रद्घालुओं का निरन्तर आगमन होता रहेगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते श्रद्घालु निरन्तर आयेंगे। ऐसे में प्रभावी कार्ययोजना के साथ यातायात प्रबन्धन, भीड़ नियंत्रण, यात्रियों को सुगम दर्शन व प्रचलित अपरेशन मुस्कान के तहत मानवीय कार्य किये जाने के निर्देश दिये गये।
आज सहित आगामी दिवसों हेतु मौसम अलर्ट के चलते अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने व सभी पड़ावों पर आपसी समन्वय के साथ कार्य किये जाने के निर्देश दिये गये।
यात्रा पड़ावों पर कार्य कर रही एस0डी0आर0एफ0, एन0डी0आर0एफ0 व डी0डी0आर0एफ0 के साथ उचित समन्वय कर ग्लेशियर प्वाइन्ट व अन्य स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखे जाने के निर्देश दिये गये।
सत्यापन के सम्बन्ध में प्रचलित अभियान के दौरान प्रभावी सत्यापन की कार्यवाही किये जाने व दिये गये प्रारूप के अनुसार सूचना समय से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
वर्तमान समय में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के सम्बन्ध में प्रचलित अभियान के सम्बन्ध में सम्बन्धित अन्य विभागों से सूचना प्राप्त कर अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
शराब तस्करी की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। एसओजी प्रभारी को निर्देश दिये गये कि इस सम्बन्ध में सतर्क दृष्टि रखते हुए उचित कार्यवाही करेंगे।
हैलीकप्टर टिकटों के नाम पर हो रही ठगी के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही किये जाने, यात्रा पर आये श्रद्घालुओं को जागरुक किये जाने के निर्देश दिये गये। इस हेतु औचक छापेमारी की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
अनधित तौर पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाये जाने विषयक अभियान में सार्थक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
प्रचलित चारधाम यात्रा के साथ ही हेमकुण्ड साहिब यात्रा अवधि में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
डीजीपी कान्फ्रेंस से सम्बन्धित बिन्दुओं पर अद्यतन सूचना उपलब्ध कराये जाने व अभिलेखीकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।
अनलाइन व अफलाइन प्राप्त हो रही शिकायतों, एनसीआरपी पोर्टल से सम्बन्धित लम्बित शिकायतों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान सराहनीय कार्य कर रहे एसडीआरएफ, एलआईयू, जिला पुलिस, पीएसी, व होमगार्ड के कुल 17 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व नगद पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!