प्रशासन ने सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण, लोगों ने किया विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अतिक्रमण के खिलाफ तहसील प्रशासन का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान टीम को कोटद्वार रोड पर लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। टीम द्वारा समझाए जाने के बाद लोग शांत हुए। इस दौरान लोगों का कहना था कि तहसील प्रशासन जानबूझकर लोगों के घरों पर भी अतिक्रमण के निशान लगा रही है। अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुरानी सड़क के बाहर भी घरों में निशान लगाकर तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
शहर में इन दिनों अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसील प्रशासन अभियान चला रही है। टीम ने शुक्रवार को कोटद्वार रोड पर सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान टीम को दुकानदारों व लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान तहसीलदार पौड़ी यशवीर सिंह ने बताया कि मानक के अनुसार ही अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को भी अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया है। श्रीनगर-पौड़ी-कोटद्वार हाईवे पर प्रेमनगर से बुआखाल तक 277 अतिक्रमण चिहिन्त किए गए है। तहसील प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान जारी है।