बिग ब्रेकिंग

औंणी गांव पहुंचे विदेश मेहमानों उत्तराखंड की पारंपरिक शैली से हुआ स्वागत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। जी 20 में शामिल हुए विदेश मेहमानों ने औंणी गांव पहुंचकर भारत के ग्रामीण परिवेश व व्यवस्था को जाना। औंणी गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम के साथ उत्तराखंड की पारंपरिक शैली से मेहमानों का स्वागत किया गया। स्थानीय उत्पादों के व्यंजन परोसकर डेलीगेट्स का मन मोहा। जनपद के नरेंद्रनगर में उत्तराखंड में आयोजित हुई दूसरी जी 20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग में शामिल होने वाले 20 देशों के 20 डेलीगेटस ने आदर्श गांव औंणी का भ्रमण कर भारत के ग्रामीण परिवेश से रूबरू हुए। औंणी गांव में स्थानीय लोगों सहित वन मंत्री सुबोध उनियाल ने विदेशी डेलीगेटस उन्हें ग्रामीण विकास व ग्रामीण संस्कृति व सभ्यता से रूबरू करवाया। डेलीगेटस ने भी बड़े चाव से ग्रामीण परिवेश में पहुंचकर आनंद लिया। नरेंद्रनगर के औंणी गांव पहुंचे डेलीगेटस का स्वागत उत्तराखंड की पारंपरिक शैली करते हुए स्थानीय वाद्य यंत्रों की थाप-गुंज के तिलक लगाकर व तुलसी की माला पहनाकर किया गया। गांव में पहुंचकर डेलीगेटस ने आंगनबाड़ी केन्द्र, नरेंद्र नगर फारेस्ट के इंटरप्रिटेशन सेंटर, पंचायत भवन, बर्तन बैंक, ग्रामीण बचत बैंक, प्राथमिक विद्यालय, दुग्ध उत्पादन केंद्र, पॉलीहाउस तथा मिलेट सेंटर का भ्रमण किया। इस दौरान डेलीगेटस ने विभिन्न जानकारियां भी कलक्ट की। उत्तराखंड की लोक संस्कृति, ग्रामीण परिवेश, जीवन शैली, पारंपरिक लोक कला, जैविक खेती की प्रशंसा भी की। औंणी गांव के पंचायत भवन में ग्राम सभा की बैठक में डेलीगेटस शामिल हुए। केंद्र तथा राज्य सरकार की ग्रामीण विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। विदेशी प्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित गतिविधियों को को देखते हुए जानकारी ली। वन विभाग केक इंटरप्रिटेशन सेंटर में वन विभाग तथा ग्रामीणों की बैठक में भी भाग लिया। वनाधिकारियों ने वन अधिकार अधिनियम की जानकारी देते हुए डेलीगेटस से पौधरोपण करवाया। ग्रामीण बर्तन बैंक के उपयोग की विधि को सराहा। ग्रामीण बचत बैंक माध्यम से चलाई जाने वाली ऋण व जमा योजनाओं की जानकारी ली। प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों से मिलकर डेलीगेटस काफी खुश नजर आये। गांव में विदेशी मेहमानों को स्थानीय उत्पादों से बना भोजन भी परोसा गया। जिसका डेलीगेटस ने भरपूर आनंद लिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत बांसुरी वादक तिलक विश्वास व तबला मास्टर संतोष कुमार ने प्रस्तुतियां दी। गढ़ वंदना, थाड्या, चोफला, संतूर वादन भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, डीएम डा सौरभ, सीडीओ मनीष कुमार, ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, एसडीएम देवेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!