तंबाकू से दूर रहकर स्वस्थ जीवन को अपनाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तंबाकू दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने तंबाकू सहित अन्य मादक पदार्थों से दूर रहकर बेहतर स्वास्थ्य बनाने का संकल्प लिया।
बुधवार को महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने विद्यार्थियों को तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। कहा कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हमें इससे दूर रहकर अपने बेहतर स्वस्थ पर ध्यान देना होगा। डा. मुरलीधर कुशवाह ने कहा कि तंबाकू से शरीर में ग्लूकोज, रक्त आदि पदार्थ कम हो जाते हैं। जिससे धीरे-धीरे व्यक्ति की मौत हो जाती है। एंटी ड्रग क्लब के नोडल अधिकारी डा. जुनीश कुमार ने कहा कि आमजन को तंबाकू से दूर रखने के लिए प्रतिवर्ष तंबाकू दिवस मनाया जाता है। विद्यार्थियों को अपने आसपास रहने वाले अन्य लोगों को भी तंबाकू के दुष्परिणाम बताने चाहिए। इस मौके पर डा. किशोर चौहान, डा. संतोष कुमार गुप्ता, डा. नीता भट्ट, डा. ऋचा जैन, डा. सीमा कुमारी, डा. स्मिता तिवारी, डा. धनेंद्र कुमार पंवार, सीमा चौधरी, आदेश कुमार, प्रवीन जोशी, शोभा रावत, वंदना चौहान, सुरेखा घिल्डियाल, प्रियंका अग्रवाल, विनोद सिंह, सुषमा थलेडी, सुरभि मिश्रा, रोशनी असवाल, सूर्य मोहन, मीनाक्षी वर्मा, कपिल थपलियाल, डा. पूनम गैरोला, डा. सोमेश ढौंडियाल आदि मौजूद रहे।