पुलिस ने मास्क न पहनने वालों के चालान कर वसूले 7 लाख 33 हजार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहनकर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी है। जिले में पुलिस ने एक महीने के भीतर 6574 व्यक्तियों का चालान किया है। जिससे 7 लाख 33 हजार 4 सौ की धनराशि राजस्व के रूप में वसूली की है।
एसएसपी पी रेणुका देवी ने कहा कि मास्क न पहने वाले व्यक्ति अपनी सुरक्षा के साथ ही दूसरे की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एतिहात जरूरी हैं। लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में पुलिस कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एतिहात के प्रति सख्त रवैया अपना रही है। एसएसपी ने बताया कि मास्क न पहनने पर जिले में पुलिस ने एक महीने के भीतर 6574 व्यक्तियों का चालान किया है। जिससे 7 लाख 33 हजार 4 सौ की धनराशि राजस्व के रूप में वसूली की गई है। उन्होंने कहा कि जनता को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर निकलते ही मास्क, सैनेटाइजर का नियमित प्रयोग करना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें।