कोटद्वार-पौड़ी

वीरबाला को उत्तराखंड की बेटियों मानें आदर्श  वीरबाला तीलू के जन्मोत्सव पर जरूरतमंदों को बांटा राशन

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बीरबाला तीलू रौतेली के जन्मोत्सव पर वीरबाला विचार मंच ने कोबिड-19 महामारी से प्रभावित आर्थिक संकट से जूझ रहे 50 परिवारों को राशन किट वितरित की। संस्था के अध्यक्ष साबर सिंह रावत ने उत्तराखण्ड की बेटियों से अपील करते हुए कहा कि वीरबाला की सोच, अदम्य साहस और जनसेवा को आत्मसात करें। साथ ही कोरोना महामारी को रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण जिन लोगों की रोजी-रोटी खत्म हुई उनकी अवश्य मदद करें।
साबर सिंह रावत ने वीरबाला तीलू रौतेली के जीवन संघर्ष और उनके अदम्य साहस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गढ़ विरांगना तीलू की वीरता व वीरबाला के आदर्श चारित्रिक गुणों को हमारी आज की पीढ़ी की बेटियां-मातृशक्ति अपने जीवन में उतारें। जिससे हमारी महान परम्परा आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष रंजना रावत ने वीरबाला तीलू रौतेली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि गढ़ वीरागंना तीलू रौतेली का जीवन संघर्ष अदम्य साहस, समाज के लिए बलिदान हम सब के लिए हमेशा प्रेरणाश्रोत बना रहेगा। उन्होंने कहा कि वीरबाला ने तत्कालीन समय में अपने राज्य और समाज की रक्षा हेतु अपनी वीरता और अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मन सेना के सैनिकों को अपनी तलवार से मौत के घाट उतारा। यही नहीं दुश्मन की सेना को सीमा से बाहर कर दिया था। उन्होंने जनसेवा की महान परम्परा को निभाया, आज की पीढ़ी को वीरबाला को प्रेरणा श्रोत मानकर मौजूदा परिस्थिति में राष्ट्र व समाज की सेवा करनी होगी। इस अवसर पर मेहरबान सिंह, ताजवर सिंह रावत, भारत सिंह रावत, महाबीर सिंह रावत, प्रेमसिंह रावत, डबल सिंह रावत, प्रीतम सिंह रावत, श्रीमती कांति रावत, किरण रावत, एसएन कुकरेती आदि उपस्थित रहे। साबर सिंह रावत की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन मेहरबान सिंह गोर्ला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!